बाबा श्याम की मधुर वाडी के सुनने के लिये उमड़ा भक्तो का जन सैलाब
मनोज गोयल
रामपुर. उत्सव मंडप रामपुर मेंबाबा श्याम ने श्री कृष्ण भगवान के कलयुग के अवतार के रूप में यहां पर खाटू में विराजमान हैं. खाटू श्याम जी को हारे का सहारा माना जाता है. बर्बरीक को अनेक नामों से पुकारा जाता है यह खाटू श्याम, श्याम सरकार, सूर्यावर्चा, सुहृदय, शीश के दानी, तीन बाणधारी, खाटू नरेश और कलयुग के अवतार जैसे नामों से जाना जाते हैं।
बर्बरीक की बलिदान गाथा ने ही उन्हें देव स्थान दिया भगवान कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया था की कालांतर में तुम श्याम नाम से प्रसिद्ध होगे क्योंकि कलियुग में खाटू श्याम ही दुखियों एवं निर्बलों का सहारा बनेगा। बाबा श्याम की मधुर वाडी के सुनने के लिये आस पास के गॉव से खाटू श्याम को सुनने के लिये काफी भीड इकट्ठा हुई