परिवर्तन यात्रा : नोटबंदी से मुख्यमंत्री की बुआ और पिताजी ज़्यादा परेशान – महेन्द्र सिंह
संजय ठाकुर
मऊ : भाजपा द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं सुल्तानपुर बारहगांवा खेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व असम प्रदेश के प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि नोटबंदी से काला धन रखने वालों में छटपटाहट है। मुख्यमंत्री की बुआ और पिताजी भी परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि जो कार्य विगत 67 वर्षों में नहीं किया गया उसको प्रधानमंत्री ने करके साबित कर दिया है कि अब देश में भ्रष्टाचार और प्रदेश से गुंडाराज का समाप्त होना तय है। उत्तर प्रदेश की हालत इराक और सीरिया जैसी हो गई है। मां-बहनें सुरक्षित नहीं हैं। गरीबों के धन को लूटा जा रहा है लेकिन प्रदेश के सीएम नोटबंदी से परेशान हैं। उनके पिता एक सप्ताह की मोहलत मांगकर धन को छिपाने के लिए परेशान हैं तो बसपा सुप्रीमो जिनको रुपये की माला पहनने का शौक है, वह काला धन रखने वालों की हिमायत कर रही हैं। श्री सिंह ने कहा कि देश की जनता ने संयम का परिचय देकर यह साबित कर दिया है कि आने वाला कल भाजपा होगा। जिस दिन सरकार बनेगी उस दिन ईमानदार राज करेगा और बेईमान जेल में रहेगा।
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र शुक्ल, सांसद हरिनरायन राजभर, कामेश्वर सिंह, दारा सिंह चौहान, सुनील गुप्ता, उत्पल राय, भरत भैया, डॉ. एचएन सिंह पटेल, गिरिजाशंकर मौर्य, अशोक राजभर, रमेश चर्तुवेदी, डॉ. सीता राय ने जगह-जगह संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. आरएन सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. चंद्रलेखा राय, बलवंत चौधरी, मुन्ना गुप्ता, राधेश्याम सिंह, देवेंद्र सिंह, कन्हैया पर्वत, बब्लू ठठेरा, हिमांशु जायसवाल, मनीष मिश्र सहित काफी लोग उपस्थित थे।