घर घर पहुचे बच्चो के बैग पर मुख्यमंत्री
अन्जनी राय
बलिया : समाजवादी पार्टी ने 2017 में भी सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अपनी योजनाओं की जरूरतमंदों तक पहुंचाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। उक्त बातें प्राथमिक पाठशाला धरहरा के बच्चों को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक नारद राय ने कही।
नारद राय ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए बहुत सारी महत्वाकांक्षी योजनाओं को चलाया उसी का नतीजा है कि आज प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है। एक तरफ जहां मुफ्त में काफी, किताब, ड्रेस, मिड-डे-मील, स्कूलों में शौचालय, कंप्यूटर, बच्चों के कक्षाओं में बैठने के लिए फर्नीचर देने के लिए भी बजट में इंतजाम किया है। कार्यक्रम में दुबहड़ ब्लाक के प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, अजय पाण्डेय, अजय यादव, ईश्वर चंद यादव, अमित यादव, कृष्णा बाबू यादव, ददन यादव, संजय गुप्त, गौरीशंकर यादव, गंगा सागर शुक्ल आदि मौजूद थे।