कुम्भी चीनी मिल की अनूठी पहल ,बांटे लंच पैकेट
फारुख हुसैन
अमीरनगर खीरी!नोटबंदी को लेकर केन्द्र सरकार के फरमान के अन्तर्गत भारत की सभी बैंको के कर्मचारी रात दिन जनता की सेवा करने मे लगे हुये है ताकि केन्द्र सरकार के फरमान को शीघ्र पूरा कर सके !एक तरफ कुछ लोग बैंक कर्मचारियों को कोसते रहते है तथा उनके कार्यो की आलोचना मे लिप्त रहते हैं
वही दूसरी तरफ क्षेत्र मे संचालित कुम्भी चीनी मिल ने बैंको के स्टाफ को लंच पैकेट देकर देश सेवा की एक नयी तथा अनूठी मिशाल पेश की है! इस समय आम जनता पैसो के लेन देन के लिये बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट करने पर उतारू घूम रही है वहीं दूसरी तरफ कुम्भी चीनी मिल ने रात दिन कार्य करने बाले कर्मचारियो के कार्य को सराहा !ज्ञात हो बैंक कर्मचारियों के व्यस्तता के चलते कुम्भी चीनी मिल ने कुम्भी,मोहम्मदी की कई बैंको तथा अमीरनगर की समस्त बैंक की शाखाओ मे लंच पैकेट बैंक स्टाफ को बितरित करके देश सेवा मे भागीदार बनी !इस मिशाल से हमे शीख लेनी की आवश्यकता है कि हम सिर्फ बार्डर पर रहकर देश की सेवा नही कर सकते बल्कि देश हित मे सरकार दूारा जारी किये गये योजनाओ मे भागीदारी लेकर भी देश की सेवा कर सकते हैं जिससे हमारा देश उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो सके!
वही दूसरी तरफ क्षेत्र मे संचालित कुम्भी चीनी मिल ने बैंको के स्टाफ को लंच पैकेट देकर देश सेवा की एक नयी तथा अनूठी मिशाल पेश की है! इस समय आम जनता पैसो के लेन देन के लिये बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट करने पर उतारू घूम रही है वहीं दूसरी तरफ कुम्भी चीनी मिल ने रात दिन कार्य करने बाले कर्मचारियो के कार्य को सराहा !ज्ञात हो बैंक कर्मचारियों के व्यस्तता के चलते कुम्भी चीनी मिल ने कुम्भी,मोहम्मदी की कई बैंको तथा अमीरनगर की समस्त बैंक की शाखाओ मे लंच पैकेट बैंक स्टाफ को बितरित करके देश सेवा मे भागीदार बनी !इस मिशाल से हमे शीख लेनी की आवश्यकता है कि हम सिर्फ बार्डर पर रहकर देश की सेवा नही कर सकते बल्कि देश हित मे सरकार दूारा जारी किये गये योजनाओ मे भागीदारी लेकर भी देश की सेवा कर सकते हैं जिससे हमारा देश उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो सके!