युवाओ के लोक गीत व कथक ने किया भावुक
आर के गुप्त.
वाराणसी – राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक कार्यक्रमो मे युवाओ के योगदान हेतु युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से शनिवार को मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे आठो ब्लाको के युवा कलाकारो ने अपने-अपने कला का जौहर दिखलाया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला विकास अधिकारी रमा शंकर तिवारी उपस्थित थे। इसके साथ ही राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या माया सिंह,नेहरू युवा केन्द्र के निदेशक कमलेश नारायण द्विवेदी,और युवा कल्याण अधिकारी दुर्गा प्रसाद मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, प्रघानाचार्या व निदेशक नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कराया गया तत्पश्चात बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी कार्यक्रम मेबी.एच.यू. की छात्रा वर्षा राय द्वारा ओम नमः शिवाय की धुन पर कत्थक नृत्य कर दर्शको का मन मोह लिया वही युवाओ कें लोक गीत व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको को प्रभावित किया इस मौेके पर मुख्य अतिथि ने कलाकारो प्रशंसा करते हुए उन्हे बघाई का पात्र बताया ऐसा कार्यक्रम बार-बार होना चाहिए जिसमे युवा कलाकारो का हौसला बढ़े कला प्रदर्शन का उन्हे अवसर मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद ने तथा संचालन कैलाश नाथ ने किया। फोटो-2