स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता सबसे जरुरी है : तारिक जकी
ऑल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आईरा ) के चेयरमैन तारिक जकी ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि हमारा संगठन सदैव काला धन और भृष्टाचार के खिलाफ़ रहा हे और समय -समय पर इस दिशा में अपनी आवाज़ भी मुखर की हे। ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इस दिशा में उठाये गए इस साहसिक निर्णय का आईरा परिवार भूरि -भूरि प्रंशसा करता हे और आभार व्यक्त करता हे। भारत विश्व की दूसरी सबसे बड़ी आबादी और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
दूसरे तरफ देश की बड़ी आबादी किसान और मज़दूर है। जिनको इस नोट बंदी से भारी असुविधा हो रही है। लेकिन वो भी देशहित में सरकार के फैसले के साथ है। आईरा के सभी प्रदेश इकाई ने इस फैसले के प्रति लोगो में जागरूकता लाने का काम किया है।लेकिन सरकार से हमारी अपील हे की नोट वितरण के काम में और तेजी लाई जाय जिससे लोगो में इस फैसले के प्रति रोष न आये। इसके अलावा हमारा संगठन सरकार का ध्यान इस और भी लाना चाहता है की स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता सबसे जरुरी है। ये तभी संभव हो सकेगा जब पत्रकार खुद को सुरक्षित महसूस करे। इस दिशा में में भारत सरकार से अनुरोध करूँगा की वो पत्रकार सुरक्षा कानून को पारित करे।जिससे की पत्रकार समाज हित में स्वत्रंत और निष्पक्ष लेखक कर सके।