पांच मौतों ने तोड़ी पुलिस की तंद्रा, छापेमारी में 89 गिरफ्तार
अन्जनी राय
बलिया : शराब से पांच लोगों की मौत के बाद हरकत में आयी पुलिस शुक्रवार को अचानक अभियान पर निकल पड़ी। अवैध शराब की रोकथाम व बरामदगी के लिए पूरे दिन जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
एसपी वैभव कृष्ण के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर न सिर्फ 451 लीटर शराब के साथ 57 लोगों को गिरफ्तार की, बल्कि 05 बाइक व 09 साइकिल भी बरामद किया। 22 मुकदमों में सभी 57 अभियुक्तों को पुलिस ने चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, देर शाम को नगर के एक बीयर बार पर छापेमारी कर पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया।
गौरतलब हो कि तथाकथित शराब पीने से बलिया कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर में मंगलवार की रात पांच लोगों की मौत हो गयी थी। इस मामले में एसपी ने तत्काल प्रभाव से बुधवार को कोतवाल को सस्पेंड कर दिया।
शुक्रवार को एसपी वैभव कृष्ण ने अवैध शराब के रोकथाम व बरामदगी के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारयों के नेतृत्व में चले अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 451लीटर शराब के साथ 57 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया। 115 कुंतल लहन भी नष्ट किया गया।
उभांव पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के चैनपुर, अतरौल, बांसपर बहोरवां और हल्दीराम पुर आदि गांवों के ईट भट्ठों पर औचक छापेमारी की जिसमें तेंदुहारि ग्रामसभा में स्थित ईट भट्टे पर छापेमारी के दौरान 10 लीटर अवैध शराब के साथ कुन्डैल निवासी चंदू को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।