महिला वॉलीबाल : फाइनल में हॉली क्रास ने मारी बाजी
अन्जनी राय/बलिया
जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला वॉलीबाल चैम्पियनशिप-2016 का उद्घाटन मुकाबला स्टेडियम बी एवं सेंट जेवियर्स के मध्य खेला गया। इसमें सेंट जेवियर्स ने स्टेडियम बी को 25-19, 25-23 से पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएसए बलिया डॉ. राकेश सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि उप्र वॉलीबाल एसोसिएशन के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन सीपी सिंह एवं क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह रहे। प्रतियोगिता में कुल 21 पुरूष व पांच महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। अन्य मुकाबले में सहतवार ने अमृतपाली को 25-19, 25-17 से पराजित किया। बसंतपुर ने हॉली क्रास को 25-10, 25-19 से, डीबीए बलिया ने तिखमपुर को 25-17, 25-23 से, शाह मुहम्मदपुर ने सहतवार को 25-11, 25-19 से, रसड़ा अध्यापक टीम ने मझौवा को 25-10, 25-17 से पराजित किया। वहीं, महिला वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल में हॉलीक्रास ने कस्तूरबा रसड़ा को 25-17 से, दूसरे सेमीफाइनल में मुरलीछपरा ने आरके मिशन को 25-19 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में अपना स्थान बनाया। आरके मिशन सागरपाली की महिला टीम तीसरे स्थान पर ही। फाइनल मुकाबला हॉली क्रास बलिया ने मुरलीछपरा को 25-23 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। निर्णायक में गिरीश ओझा, नितेश सिंह, अम्बुज दूबे, विनोद यादव, संजय यादव शामिल रहे।