आर के गुप्त की कलम से वाराणसी के प्रकुख समाचार
नोटो की समस्या – हल 72 घण्टो मे हो गी-डी.एम.
शुक्रवार को अनौपचारिक वार्ता के दौरानजिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि इस सम्बन्ध मे आर.बी.आई. के सचिव और अन्य प्रतिनिधियो से हुई बातचीत के अनुसार जल्द ही बैंको व ए.टी.एम. मे 500 और 2000 के नोट आ जायेंगे बड़े बैंको मे बढ़ रही भीड़ को देखते हुए काउण्टर भी बढ़ाये जा सकते हैं। दस रूपये के सिक्के पर कोई भी पाबन्दी नही है यदि कोई विक्रेता लेने से इनकार करता है तो वह मुद्रा संचालन अध्यादेश का अपमान करता है शिकायत मिलने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी इस मामले मे हमारे अधिकारी व पुलिस अधिकारी हर बैंको मे लगाये गये हैं शान्तिपूर्ण ढंग से सभी बैंको मे लेनदेन का कार्य चल रहा है।सम्भावना है कि आगामी तीन दिनो मे स्थिति में गुणात्मक सुधार हो जायेगी।वर्तमान समय मे चल रहे विवाह की समस्या को देखते हुए आर.बी.आई के निर्देशानुसार शादी का कार्ड व आई.डी प्रूफ दिखाने पर ढाई लाख रूपये तक कैश दिया जा रहा है। फारेनर्स के लिए भी अलग से काउण्टर बनाये गये हैं उनके ट्रान्जैक्शन मे कोई परेशानी नही आयेगी आशा है कि आगामी दो-तीन दिनो के अन्दर 80-90 फीसदी बैंको व ए.टी.एम. मे पर्याप्त करेंसी आ जायेगी परेशानी धीरे-धीरे खत्म हो जायेगी।