बलिया पुलिस ने 5 अर्न्तराज्यीय गांजा तस्करों किया गिरफ्तार 6 पैकेट गांजा बरामद

संजय ठाकुर

बलिया पुलिस द्वारा 05 अर्न्तराज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से 06 पैकेट (कुल 32.810 किग्रा) अवैध गांजा (किमती करीब 2 लाख 56 हजार रुपये) व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया गया।

बलिया :थानाध्यक्ष बांसडीह रोड़ व प्रभारी स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से बांसडीह रोड़ तिराहे पर वृहस्पतिवार को संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान रोहुआ रोड़ की ओर से आ रहे 02 चार पहिया वाहन सं0 क्रमशः-Dl4CAE 3873 इनोवा तथा JH05Z 2306 पीकप को रोका गया तो एक ओर वाहन रोक उसमें बैठे व्यक्ति उतर कर भागने का प्रयास किये, जिनको दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े व्यक्तियों सूरज दास,अंकित सिंह, पियूष कुमार उर्फ अनुज कुमार सिंह,नीतेश सिंह व बरमेश्वर सिंह के कब्जे से 06 पैकेट से कुल 32.810 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया ।

पुछताछ में उक्त व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग उड़ीसा से गांजा कम दाम में क्रय करके बिहार,गोरखपुर,देवरिया व बलिया में बेचते हैं। आज हम लोग गांजा गोरखपुर बेचने जा रहे थे कि पकड़ लिये गये,हम लोगों का सरगना नीतेष सिंह है। वाहनों का कागजात न होने के कारण एम.वी एक्ट में सीज कर, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी-
1- 06 पैकेट से 32.810 किग्रा अवैध गांजा
2- Dl4CAE 3873 इनोवा (सीज)
3- JH05Z 2306 पीकप (सीज)

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1- सूरज दास पुत्र शिवनरायन दास निवासी मालीपुर थाना उभांव बलिया।
2-अंकित सिंह पुत्र मिथिलश सिंह निवासी शोभा छपरा थाना बैरिया बलिया।
3- पियूष कुमार उर्फ अनुज कुमार सिंह पुत्र स्व0 टीपन सिंह निवासी शोभा छपरा थाना बैरिया बलिया।
4-नीतेश सिंह पुत्र तुलसी सिंह निवासी टोला रिसाल राय थाना बैरिया बलिया। (सरगना)
5-बरमेश्वर सिंह पुत्र सूर्यनारायन सिंह निवासी टोला रिसाल राय थाना बैरिया बलिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- करूणेश सिंह थानाध्यक्ष बांसड़ीह रोड़ मय हमराह ।
2- विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम।

नोट- गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 25000-/ रुपये का पुरस्कार दिया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *