एसपी के टारगेट पर आबकारी विभाग, जांच का आदेश
मोहन व शंभू को अल्कोहल लेने के संदेह पर बीएचयू रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। ऐनुद्दीन की मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी। इसकी मौत के पीछे हृदय रोग बताया गया है। वहीं, ब्लड प्रेशर की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती शिवकुमार को चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया। इसमें भी अल्कोहल की संभावना व्यक्त की गयी है। मृतक शंभू का अन्तिम संस्कार बिना पुलिस को बताये ही करा दिया गया है। मृतक मोहन व साधु का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन साधु के इलाज के दौरान अल्कोहल लेने की संभावना चिकित्सकों ने व्यक्त नहीं की है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी मौत का सच सामने आ सकेगा। एसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि तीन व्यक्तियों की मौत संभवत: शराब के सेवन से हुई है, जबकि दो लोगों की पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वैसे इस पूरे घटनाक्रम में पब्लिक के कटघरे में पुलिस खड़ा नजर आ रही है।