नोटबंदी : बैंक का ताला खुलते ही टूट पङे लोग
अन्जनी राय/वेदप्रकाश शर्मा
बलिया
पांच सौ व एक हजार के नोट पर लगे प्रतिबंध के लगभग दस दिन बीत जाने के बाद भी लोगों की समस्याओं का पूरी तरह समाधान नहीं हो सका है। गुरुवार को बैंकों के खुलते ही फिर से अफरातफरी की स्थिति हो गई। बैंकों के खुलने का सुबह से इंतजार कर रहे लोग ताला खुलते ही टूट पड़े। नोटों को बदलने के लिए छोटे-बड़े सभी बैंकों में लंबी कतार लग गई। हाथों में आइडी व पांच सौ तथा एक हजार रुपये के नोट लिए लोग उसे बदलने के लिए मशक्कत करते रहे। इस दौरान बैंकों में भी अव्यवस्था की स्थिति रही। नगर के कमोबेस सभी एटीएम पर रुपये निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही। नोटों के बंद होने के बाद जबर्दस्त तबाही झेल चुके लोग इसे बदलने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिए थे। इसमें जिनके घर परिजन आदि है वो तो और भी बेचैन रहे। ऐसे में इसको लेकर बैंक कर्मी व अधिकारी भी पूरे दिन हलकान रहे। हालांकि दूसरी ओर सरकारी स्तर पर लेन-देन में कुछ संशोधन करने के बाद गुरुवार को लोगों ने थोड़ी राहत भी महसूस की। जो लोग लाइन में लगे थे उनको देर-सबेर रुपये जरूर मिल गए।