नगरपालिका ने नहीं जलवाये अलाव,प्रशासन को कोस रहे राहगीर
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही यूपी न्यूज़
दिनों दिन जिले में कोहरे और ठंड का प्रकोप बढ़ता ही चला जा रहा है। छोटे बच्चे विद्यालयों में ठिठुरते हुए पहुंच रहे हैं। राहगीर और ग्रामीण अलाव की वाट जोह रहे हैं। प्रशासन ने इस भीषण ठंड को देखते हुए कोई कदम नहीं उठाया। इससे आम संवेदनशील आदमी में आक्रोश दिखायी दिया।
ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर नगर पालिका की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। यात्रियों में इससे नगरपालिका के खिलाफ रोष देखा गया।ट्रेनों के इंतजार में खड़े लोग रेलवे प्लेटफार्म पर कंपकपाते नजर आए। सड़कों पर सुबह देर तक वाहन, लाइट जलाकर चले। गोपीगंज-ज्ञानपुर मार्ग पर कोहरा भयंकर रहा। स्कूलों में पढ़ाई लिखायी ठप रही। बच्चे अपेक्षाकृत बहुत कम पहुंचे।
ज्ञानपुर नगर क्षेत्र में अलाव के नाम पर केवल खानापूरी की गयी। गरीब लोग भगवान भरोसे रात काटते रहे। रिक्शा वाले, टेंपो वाले आदि तबके के लोग अलाव के बिना परेशान रहे। कुछ स्थानों पर एसडीएम के आदेश पर लकड़ी पहुंचायी गयी लेकिन वह इतनी अपर्याप्त व्यवस्था थी कि उससे पर्याप्त राहत नहीं मिल सकी।
इसी प्रकार गोपीगंज नगर पालिका के लोगों का मानना है कि मुख्य चौराहे,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व रोडवेज बस स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए। मौसम के बदलते मिजाज ने जनजीवन की चाल को ही मंद कर दिया। बाजार में लकड़ी का कोयला, स्वेटर, दस्ताने आदि खरीदने वालों के संख्या में अचानक इजाफा हो गया।