लूट की योजना बना रहे दो इनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
वाराणसी – जनपद मे यहां-वहां हो रही लूट की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए एस.एस.पी.के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान पर क्राइम ब्रांच व लंका थाना की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार दिनांक 16.11.2016 केा मलहिया से दो मोटर साइकिल पर सवार दो इनामी बदमासो सहित चार अभियुक्तो को पुलिस ने हल्की मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये बदमासो के नाम बसनी बड़ागांव निवासी सुधांशु मिश्रा उर्फ राही मिश्रा,छित्तूपुर लंका निवासी मनोज गुप्ता,गयासपुर अदलहाट मिर्जापुर निवासी वैभव उर्फ सोनू पाण्डेय,माधव मार्केट लंका निवासी सोनू कुमार राजभर हैं। पुलिस के अनुसार इन अभियुक्तो मे दो बदमाश मनोज गुप्ता और वैभव पाण्डेय, पर पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने इनके पास से एक 32 बोर पिस्टल,तीन कन्ट्री मेड तमंचा,एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस,दो मोटरसाइकिल, ओैर तीन अलग-अलग कम्पनियो के मोबाइल फोन बरामद किया।
एस.एस.पी. नितिन तिवारी ने गुरूवार को चारो अभियुक्तो को मिडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि इन अभियुक्तो ने मुठभेड़ मे मारे गये 50000 के इनामी बदमाश रोहित उर्फ सनी सिंह के फरार साथी 50000 के इनामी बदमास मनीष सिंह जो वर्तमान समय मे गाजीपुर जेल मे अशोक यादव के साथ बन्द है के इशारे पर लूट की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है। यही नही आगामी पांच दिनो मे किसी बड़े डाक्टर, पोलिटिशियन, और किसी बड़े प्रापर्टी डीलर को भी लूटने की योजना बनाने वाले थे पर उसके पूर्व ही पकड़ लिये गये । इन पर भिन्न-भिन्न थानो मे कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी क्राइम ब्रांच ओम नारायण सिंह, प्रभारी सर्विलांशराजीव रंजन उपाध्याय, उ.नि.राकेश सिंह, उ.नि.सुबोध कुमार तोमर, उ.नि.लंका थानाध्यक्ष लंका संजीव कुमार मिश्रा व उनके हमराह शामिल थे।