आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने की जल सेवा, बेंको की लाईन में लगे लोगो की
अब्दुल रज्जाक थोई
जयपुर- आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आप जयपुर संयोजक पी. एन. मैंदोला जी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जी द्वारा लगाए गए ” आर्थिक आपातकाल ” के कारण शास्त्री नगर इलाके में बेंको और डाकघर के सामने लगी लम्बी लाइन में प्यास से बदहाल लोगो की पानी पिला कर जल सेवा की.
जल सेवा के दौरान लोगों ने दिल से दुआएं दी. साथ ही कई लोगों की फार्म भरने संबंधित तथा अन्य बेंक से सम्बंधित समस्याओं का निवारण किया जिसे लोगो ने काफी सराहा. बांको में निम्न समस्याए लोगो के सामने आई जिन्हें दूर करने का प्रयास किया गया ..
1. बैंक ऑफ़ बड़ोदा – करंसी का अभाव, महिला कांस्टेबल की कमी , बैंक प्रशासन की ढिलाई
2. SBBJ – कैश काउंटर की कमी
3. विजय बैंक – कैश काउंटर की कमी
4. पोस्ट ऑफिस – यहाँ की व्यवस्था तुलनात्मक रूप से बेहतर थी
5. स्टेट बैंक – यहाँ कोई भी कैश बदलवाने का काउंटर नहीं था ना ही बैंक ने इस बाबत कोई नोटिस लगाया था. इससे उन लोगो का समय बर्बाद हो रहा था तो कि नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगे थे.
इस कार्यक्रम में आप जयपुर सिविल लाइन्स विधानसभा के वार्ड 23 के कार्यकर्ताओं बाबू खां, मो. अश्फाख वारसी, मो. जावेद, राजेश आहूजा, नौशाद मो. , मो. शाहरुख, हिमानी बाली, गौरव, समीर आदि ने भाग लिया.