केस्को किसको देगा और क्या देगा सजा जिनकी लापरवाही से ये दो नवजवान मौत के मुह में खड़े है.
दूसरा फोटो ह्रदयविदारक है कृपया कमज़ोर दिल ले लोग न देखे |
राजेन्द्र केसरवानी के साथ कैमरा मैन मनीष गुप्ता की रिपोर्ट
कानपुर16/नवम्बर/16, गांधीग्राम जीटी रोड पर खंभों में लगा एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया और उसका खौलता तेल राहगीरों पर जैसे ही पड़ा काफी चीख पुकार मच गई लोगों ने पुलिस और केस्को को फोन करके घटना की जानकारी तुरन्त दी और लाइन बंद करवाई। वहीं इलाके के कुछ समाजसेवियों की मदद से सभी को रामा देवी स्थित कांशीराम ट्रॉमा हास्पिटल लाया गया। जहां पर दो लोगों की हालत काफी नाजुक थी, जिन्हें हैलट के लिए रेफर कर दिया गया
गांधीग्राम इलाके में जीटी रोड पर खंभों में ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इलाकाई लोगों के मुताबिक पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर से चिनगारी निकल रही थी, इसकी शिकायत भी केस्को विभाग से की जा चुकी थी मगर आज अचानक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। जब तक लोग केस्को को सूचित करते, तब तक उसमें ब्लास्ट हो गया और उसका खौलता हुआ तेल वहां से गुजर रहे अहिरवां निवासी अमित कुमार(34)जाजमऊ कल्लूपुरवा निवासी फहीम (24) दामोदर नगर निवासी शिक्षक अशोक त्रिपाठी और रामदेवी निवासी मुन्नालाल तिवारी पर गिर गया। इससे चीख पुकार मच गई। तभी इलाके की समाजसेवी लोगो के साथ घायलों को कांशीराम ले जाया गया।
जहां अमित और फहीम की हालत नाजुक बताई जा रही है। इन्हें हैलट के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं अमित की साइकिल भी पूरी तरह से राख हो गई। घटना के बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लोगों का आरोप है कि आज ये हादसा सिर्फ केस्को की लापरवाही का परिणाम है। यदि ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत को विभागीय कर्मी गंभीरता से लेकर कार्यवाही करते तो शायद इस हादसे को टाला जा सकता था ।