सरकार द्वारा समय बढ़ाने के बाद भी,रेल टिकट काउंटर पर नही ले रहे पुराने नोट।
संजय ठाकुर.
मऊ. केंद्र सरकार ने सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों ईंधन गैस एजेंसियों समेत तमाम सरकारी विभागों में बंद किए जा चुके नोटों के 24 नवंबर तक चलने की घोषणा की है, वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सरकार के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
जंक्शन के रेल टिकट काउंटरों पर बैठे बुकिंग क्लर्क यात्रियों से 500 व 1000 रुपये के नोट लेने से इंकार कर दे रहे हैं। इसके पीछे छुट्टा न होने का हवाला दे रहे है यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे सूत्रों का कहना है कि सभी रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग को अलग से 100, 50, 20 व 10 रुपये छुट्टे नोटों की पेटियां पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराई गई हैं।मंगलवार को खुद रेलवे से हाल ही में रिटायर्ड एक उच्चाधिकारी का पड़ा तो उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई।लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सब अपनी वही तर्क दुहराते रहे। इस पर रिटायर्ड अधिकारी ने इसे रेलवे अधिकारियों की अनियमितता करार देते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।