बैंकों में कैश समाप्त होने के बाद भी,पैसे के इंतजार में खड़े रहे लोग
संजय ठाकुर
एक सप्ताह के बाद भी नहीं खुला एटीएम।
मधुबन तहसील क्षेत्र में 500 व् 1000 की नो दिशा निर्देशों के शुरूआती समय में भुगतान शुरू करने से लग रहा था कि समस्या जल्द समाप्त हो जाएगी वही रविवार से क्षेत्र में समस्या र बढ़ रही है।मंगलवार को बैकों में शुरुआती समय में ही कैश समाप्त हो गया।वहीं एक सप्ताह के बाद भी सभी एटीएम के ताले बन्द रहे।जिससे लोगों को भारी मुसीबत झेलना पड़ा।
सोमवार की बंदी के बाद मंगलवार की सुबह से ही पैसा जमा करने और निकालने वालों की भारी भीड़ जुट गई थी लेकिन बैंक से पैसा निकालने या पुरानी नोट बदलने वलों को उस समय निराशा हाथ लगी जब बैंक में कैश ही समाप्त हो गया। इस चक्कर में ग्राहक बैंक पर ही शाम तक बैठे रहे।
क्षेत्र में मंगलवार की भोर से ही लोग लाइन लगाकर पैसा जमा व निकालने का इंतजार करते रहे लेकिन कुछ ही देर में पीएनबी,यूबीआइ में कैश समाप्त हो गया। एसबीआइ में भी कैश समाप्त हुआ था लेकिन जल्द ही कैश आ गया। इससे लें दें शुरू हो गया, लेकिन अन्य बैंकों में अपराह्न तक कैश नहीं आ पाया था। बैंककर्मी कैश आने और लेनदेन होने का भरोसा दे रहे थे। इससे पैसा निकालने या बदलने वाले बैंक की शाखाओं पर जमे रहे लेकिन पैसा जब नहीं मिला तो उनको भारी निराशा का सामना करना पड़ा। इससे लोग आक्रोशित भी नजर आ रहे थे।