आयोजित हुई आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक
संजय ठाकुर
मऊ :आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बिद्युत विभाग में सबसे ज्यादा सन्दर्भ लम्बित होने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि 31 दिसम्बर,2018 तक इसका निस्तारण कर लें अन्यथा आपके खिलाफ कार्यवाही कर दी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि आई0जी0आर0एस0 में जितने भी लम्बित प्रकरण है उसका जल्द से जल्द निस्तारण कर लें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
उक्त अवसर पर सी0ओ0 घोसी के यहा एक लम्बित प्रकरण, नगर पालिका परिषद के यहा एक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत के यहां 09 लम्बित, जिला पंचायत राज अधिकारी के यहा 05 लम्बित प्रकरण मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से जो भी सन्दर्भ प्राप्त होते है उसका निस्तारण जल्द से जल्द करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को इसमें विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया गया तथा अगली बैठक में रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में जो भी शिकायते आती है उसका निस्तारण डिफाल्टर होने से पहले कर ले। क्योकि इसमें मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उक्त अवसर मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्टेट, उप जिलाधिकारी सदर अंकुर लाठर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिलापूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर आशीष कुमार मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।