जिला ब्राम्हण सभा ने मनाया मालवीय जी की जयन्ती, हुआ वार्षिक जनपदीय अधिवेशन
गौरव जैन
रामपुर. जिला ब्राम्हण सभा रामपुर के तत्वाधान में मालवीय जयन्ती का शुभारंभ के0 सी0 पांडेय , प0 चन्द्र शेखर शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष ) , प0 संजय शर्मा ( जिलाध्यक्ष ) , प0 राजीव शर्मा ( जिला महामंत्री ) , प0 शैलेन्द्र शर्मा , प0 राधेश्याम वासनते , वैध मनोहर लाल शर्मा , कमल रत्न शर्मा , दिनेश शर्मा , श्याम कृष्ण शर्मा , गोविंद शर्मा , दरवारी लाल शर्मा , विकास दीक्षित , डॉ अमित शर्मा , अर्पित शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया इसके उपरांत ब्राम्हण के द्वारा शंखनाद किया गया जिससे पूरा प्रांगण गूंज गया ।
सप्पू महाराज द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया । भजन प्रस्तुति प0 विनोद गोस्वामी , साधना शुक्ला , विजय लक्ष्मी शर्मा , नीरज शर्मा , मंजू शर्मा ( जिला महामंत्री महिला ब्राम्हण सभा ) , श्वेता शर्मा सभासद व शालिनी शर्मा द्वारा की गई । ब्राम्हण रत्न सम्मान धर्मेंद्र शर्मा गाज़ियाबाद को देकर सम्मानित किया गया । प0 धर्मेंद्र शर्मा ने ब्राम्हण के हितों के लिए अनेको ऐसे कार्य किये है जो सरहानीय है , आपने गाज़ियाबाद में ब्राम्हण युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन गौ रक्षा अभियान निर्धन कन्याओं का विवाह आदि कार्य करते रहते है ।
शोर्य सम्मान अंकुर शर्मा , व श्रेया शर्मा को दिया गया । अंकुर शर्मा ने लन्दन में टॉप टेन में स्थान बनाकर ब्राम्हण समाज को गोरवान्वित किया तथा शेर्या शर्मा ने आई आई टी बॉम्बे में एम एस सी / पी एच डी में चयनित होकर रामपुर में ब्राम्हण समाज का मान बढ़ाया है। वीरांगना पुरुस्कार से श्री मति शालिनी शर्मा , प्रीति शर्मा , श्वेता शर्मा को सभासद निर्वाचित होने पर सम्मानित किया गया।
ब्राम्हण समाज मे उत्कर्ष कार्य करने व समाज सेवा करने में अग्रणी प0 जागेश्वर दयाल दीक्षित , डॉ अमित शर्मा , धनन्जय पाठक , निक्कू पंडित , अनिल वशिष्ठ , राकेश मिश्रा , सन्तोष शर्मा , श्याम शर्मा , शिव प्रसाद तिवारी , राजेश शर्मा , डॉ विकास शुक्ला , श्री मति गीता शर्मा , श्री मति मंजू शर्मा , सुमित शर्मा , डॉ वी वी शर्मा , कमल रत्न शर्मा , योगेश शर्मा , वैध मनोहर लाल शर्मा व राधेश्याम वासनते को सम्मानित किया गया। व्रद्ध सम्मान के लिए प0 राजेन्द्र शर्मा पूर्व सांसद , प0 हरसरूप शर्मा , श्री मति शौरी व जिले के अन्य 10 व्रधो का सम्मान शाल ओढ़ाकर किया गया । प0 कमल रत्न शर्मा ने कहा कि आज का कार्यक्रम स्वर्गीय प0 राम भरोसे लाल जी को समर्पित है उनके आदर्शों पर चलने का हक़ सभी को प्रयास करना चाहिए।
जिला महामंत्री राजीव शर्मा ने बार्षिक आख्या प्रस्तुत की तथा रामपुर में शीघ्र ही ब्राम्हण युवक युवतियों के एक परिचय सम्मेलन कराने का आश्वासन दिया । उन्होंने सभी विप्र वन्धुयो से एकत्रित होकर समाज को एक सूत्र में बंधने का आवाहन किया। जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने सम्मेलन में प्रदेश व जिले से आये सभी विप्र वन्धुयो का आभार व्यक्त किया तथा इसी प्रकार के और भी रचनात्मक कार्य करने व संघठन को मजबूत बनाये रखने पर बल दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास दीक्षित , डॉ अमित शर्मा , राजीव शर्मा , पराग मणी वशिष्ठ , अभिषेक शर्मा , भरत पुठिया , शिवा शर्मा , अवदेश शर्मा , मुन्ना लाल शर्मा , अंकुर शर्मा , दिनेश शर्मा , दरवारी लाल शर्मा , श्याम कृष्ण शर्मा , अमन वशिष्ठ , प्रतीक पंडित व अर्पित शर्मा का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण मोहन शंखधर , साधना शुक्ल द्वारा किया गया।