बीजेपी सांसद के भांजे पर अज्ञात शख्स ने चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस
तारिक खान
प्रयागराज जिले के यमुना पार डभांव गांव में स्थानीय सांसद श्यामा चरण गुप्ता के भांजे सचिन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार शाम गोली चला दी जिससे वह घायल हो गया पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्ता की बहन का बेटा सचिन रीवा रोड डभांव गांव में एएक कंप्यूटर सेंटर चलाता था
आज शाम उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया जिससे कुछ कहासुनी होने के बाद उसने सचिन पर गोली चला दी उन्होंने बताया कि गोली सचिन के कंधे के नीचे लगी और नगर के एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाल ली गई अब खतरे से बाहर है पुलिस मामले की प्राथमिकता दर्ज कर अपराधियों को ढूंढने में लगी।