कठघरा शंकर में अब ग्रामीणों को जल जमाव की समस्या से निजात मिल जाएगी
संजय ठाकुर
मऊ :मधुबन तहसील क्षेत्र के कटघराशंकर में वर्षों से जल निकासी को लेकर चल रहा विवाद सोमवार को तहसील प्रशासन द्वारा श्रावस्ती मॉडल के तहत हल किया गया।
क्षेत्र के कटघराशंकर में नाली का निर्माण तो हुआ था लेकिन नाली के पानी की निकास की व्यवस्था नहीं होने से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इससे दर्जनों घरों के लोग काफी परेशान थे। कुछ के यहां तो शादी विवाह भी है। लिहाजा ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर श्रावस्ती मॉडल के तहत इस समस्या का निदान कराने की गुहार लगाया था। इस पर सोमवार को मौके पर पहुंचे तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस समस्या का हल निकालते हुए प्रधान अवधेश गिरि से कहा कि सार्वजनिक भूमि में सोख्ता का निर्माण कराकर नाली पर ढक्कन लगाएं ताकि नाली ओवरफ्लो न होने पाए।