मथुरा: छुट्टी के चलते नगदी संकट बरक़रार, एटीएमों पर लगी रहीं लंबी कतारें, लोगों को नहीं मिले सके नए नोट
(रवि पाल)
मथुरा। गुरुपर्व के मौके पर आज सभी बैंक बंद होने के चलते नकदी के लिए परेशान लोगों की एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी रही। लोग सुबह से ही एटीएम के बाहर पहुंच गए लेकिन सीमित नकदी के चलते बहुत कम लोगों को ही सफलता मिली। सुबह से ही लोग एटीएम मशीनों के बाहर जुट गए। मगर कम लोगों को ही नोट हासिल हो सके।
गुरूनानक जयंती के चलते आज देशभर के बैंक बंद रहे। बावजूद इसके काफी संख्या में लोग नोट बदलने व जमा कराने बैंक पहुंचे, वहां पहुंचकर उन्हें बैंक बंद होने की जानकारी हुई। बैंक बंद होने की जानकारी मिलते ही लोग सुबह 8 बजे से ही एटीएम के बाहर जमने लगे। मगर एटीएम मशीन भी जल्द ही धोखा दे गई। दोपहर होते-होते एटीएम खाली हो गए। जिससे लोगों को निराशा हुई। लाइन में लगे ज्यादातर लोग बैरंग लौटने को विवश हुए।