लेखपाल को 50 हजार रुपये घुस लेते एन्टीकरेप्शन टीम ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार
प्रदीप दुबे विक्की
सुरियावां(भदोही)थाना अंतर्गत ग्राम सभा सहोदरपुर कुशौड़ा निवासी अवधेश कुमार यादव से आबादी दर्ज करने के नाम पर क्षेत्रीय लेखपाल चंद्र भान सिंह को भ्रष्टाचार निवारण अन्वेषण टीम द्वारा 50 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अवधेश कुमार यादव दो वर्ष से आबादी दर्ज करने के लिए लेखपाल के पास दौड़ रहे थे किंतु आबादी दर्ज नहीं कर रहे थे।
उन्होंने जिलाधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने 12 दिसंबर को आबादी दर्ज करने के लिए उप जिलाधिकारी भदोही को निर्देशित किया। जिस पर उन्होंने लेखपाल से रिपोर्ट लगाने के लिए कहा। जब भुक्त भोगी लेखपाल के पास गए तो उन्होंने 50 हजार रुपये मांगा, इतना पैसा मांगने पर अवधेश कुमार यादव ने भ्रष्टाचार निवारण टीम वाराणसी के पास गए।
शुक्रवार को सुरियावां नगर के नेता नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में लेखपाल को 50 हजार घूस दिया गया। उसी समय एंटी करप्शन की टीमने पहुंचकर जेब की तलाशी ली तो जेब में से 50 हजार निकला। एंटी करप्शन की टीम सुरियावां थाने में लेकर आई है मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।