बड़े नोट बंद करना परेशानी भरा अच्छा कदमःपल्लवी – पटेल

मो आफताब
इलाहाबाद। पांच सौ व हजार के नोट के बंदी को परेशानी भरा अच्छा कदम है। नकली नोटों व कालेधन पर रोक लगेगी। उक्त बातें रविवार को अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहीं। सुश्री पटेल ने कहा कि किसानों, बेरोजगारों को प्रदेश सरकार ने पांच साल तक केवल सपने ही दिखाये हैं। इनकी फसल बीमा योजना, बुन्देलखण्ड में पानी की त्राहि-त्राहि, पिछड़ों के आरक्षण तथा बेरोजगारी से प्रदेशवासी भलीभांति परिचित है। सुश्री पटेल ने कहा कि एक तरफ किसान का बेटा अन्न उपजाकर उचित मूल्य के लिए परेशान हैं दूसरी तरफ उसी किसान का बेटा वन रैंक, वन पेंशन के लिए अपने प्राणां की बाजी लगा रहा है। उन्होंने बीते दिनों भोपाल के जेल से भागे कैदियों की घटना को देशवासियों को शर्मसार करने वाला बताया।
सुश्री पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेटपरी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने पारिवारिक अन्तर्कलह से परेशान प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश अपने परिवार का झगड़ा छोड़ प्रदेशवासियां के विकास के बारे में सोंचे। 
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव कभी भी हो सकता है। हमें चुनाव आयोग की तिथियों का इंतजार नहीं करना है। युद्ध स्तर पर लगकर संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए हमें तैयार रहना है। श्रीमती पटेल ने कहा कि अपना दल विधानसभा संगठन प्रभारियों के माध्यम से 80 प्रतिशत बूथ तैयार कर लिये हैं। उन्होंने कहाकि सपा के विकास यात्रा और भाजपा की परिवर्तन रैली से किसानों की तरक्की का कोई संबंध नहीं है। प्रदेश व केन्द्र की सरकार सस्ते दाम पर खाद, बीज, बिजली, पानी किसानों को उपलब्ध करा पाने में असफल रही है। श्रीमती पटेल ने कहा कि अपना दल 150 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी और मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने किसी भी दल से गठबंधन करने से इंकार किया है। उन्हांने अन्य दलों की यात्राओं के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि हमारी भी आगामी दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में कमेरा समाज की जनजागरण यात्रा निकाली जायेगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष मानिक चन्द्र पटेल, जिला मीडिया प्रभारी हेमराज सोनकर, राजकुमार पटेल आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *