नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ तृणमूल सांसदों ने किया प्रदर्शन
अंजनी रॉय
नागरिकता विधेयक में संशोधन के केंद्र सरकार के कदम के खिलाफ पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस और ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने भी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में संसद भवन परिसर में विरोध जताया। इस दौरान तृणमूल सांसदों ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। जिसमें एआईयूडीएफ और टीएमसी के सांसद अपने हाथों में नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 के खिलाफ संदेश लिखी तख्तियां लिए नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाए शख्स के हाथों में डंडा दिखाया गया है, जबकि नीचे कुछ लोग ‘मुझे मेरे देश से मत निकालो’ का संदेश लिखी तख्तियां लिए बैठे नजर आ रहे हैं।
नागरिकता संशोधन विधेयक पर केंद्र सरकार के कदम का विरोध पूर्वोत्तर क्षेत्र के कई संगठन और राजनीतिक दल कर रहे हैं। सोमवार को भी असम के कुछ संगठनों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था और इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी निर्वस्त्र भी हो गए थे। पूर्वोत्तर के कई छात्र संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में मंगलवार को 12 घंटे का बंद भी बुलाया है, जो सुबह 5 बजे से ही जारी है और शाम 5 बजे तक चलेगा।