आयोजित हुई ओडिएफ ओलंपिक, लोगो ने लिया स्वच्छता की शपथ
मुकेश कुमार
मधुबन(मऊ): विकास खण्ड फतहपुर मंडाव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडिएफ ओलंपिक कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार को न्याय पंचायत नेवादा गोपालपुर व गजियापुर में उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह व खण्ड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह ने संयुक्त रूप से स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए ओडिएफ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विजेता टीम व प्रतिभागियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
खेलेंगे जमकर स्वच्छता के दम पर तथा इज्जत घर का करें प्रयोग, स्वस्थ रहे और बने निरोग के स्लोगनो से दोनो न्याय पंचायतो की फील्ड सजी दिखी। न्याय पंचायत गजियापुर में कुश्ती में सुनील राजभर प्रथम, बालिबाल व कबड्डी में गजियापुर प्रथम, लम्बी कूद बालक वर्ग में शिवानंद गोड़ तथा बालिका वर्ग में सरिता राजभर प्रथम, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में क्रमशः चन्दीप कुमार, अमन गोड़, जितेन्द्र प्रथम तो बालिका वर्ग में अमृता, अमिता यादव, लकी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इसी क्रम में न्याय पंचायत नेवादा गोपालपुर में भी विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ तथा सफल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक अमरेश चन्द्र पाण्डेय, संजय सिंह, श्याम नारायन सिंह, अभिषेक सिंह, अजय, राजेश मिश्र, कन्हैया यादव, ओमप्रकाश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे ।