गरीब पठान , सैयद और शेखों को भी मिलेगा आरक्षण का लाभ
गौरव जैन
रामपुर जनपद में अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीयअध्यक्ष फरहत अली खाँ ने कहा कि मोदी सरकार ने साबित किया कि वह धर्म जाती से ऊपर उठकर सोचती है अगर कोई अभी तक गरीबो के हित मे सोचने और कार्य करने वाली सरकार है तो वो मोदी सरकार है।
सर्वड जाती के गरीब भारतवासियों में खुशी के साथ मोदी सरकार के प्रति ओर अधिक विश्वास जागा है । जहाँ इस आरक्षण का लाभ सर्वड जातियों को मिलेगा वही मुस्लिम समाज मे पठान , सैयद और शेखों और अन्य भारतीय मुस्लिम को भी मिलेगा जो उच्च जाति में है ।
मोदी सरकार की योजनाये जो भी आज तक जारी हुई उसमे हर भारतीय नागरिक को लाभ मिला है ।
हम राज्य सभा के सांसदों से अपील करते है कि इसी सत्र में ट्रिपल तलाक़ बिल पर भी सहमति बनाकर सफल बनायें जिससे मुस्लिम महिलाएं अपनी शरीयत के साथ साथ कानूनी हक भी पा सके ।