राहुल गाँधी ने आम जन की तरह लाइन लगा कर बदले नोट
(जावेद अंसारी)
राहुल ने बैंक में कतार लगाकर निकाले चार हज़ार रूपये निकाले,राहुल ने पत्रकारों से कहा, इस कतार में कोई करोड़पति नहीं है, गरीब लोग कई घंटे से कतार में खड़े हैं, मैं कहना चाहता हूं कि सरकार गरीबों के लिए होनी चाहिए, सिर्फ 15-20 लोगों के लिए नहीं, राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, कि उन्हें यह बात समझ नहीं आएगी कि केंद्र सरकार के इस कदम के कारण लोगों को कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है,
अमित शाह ने नोटबंदी के मसले पर पूरे विपक्ष को आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा नोटबन्दी की खिलाफत करने वाले दलों से कहा कि उन्हें यह साफ करना चाहिए कि वे कालेधन के मसले पर साथ में हैं या विरोध में, उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी, सपा और बसपा की इस मुद्दे पर पोल खुल गई है, उन्होंने कहा कि आखिर नोटबन्दी से किसी राजनीतिक दल को क्या नुकसान है, पता नहीं क्यों कांग्रेस, सपा एवं बसपा बेचैन क्यों हैं,भाजपा नेता ने कहा कि यह स्पष्ट तौर पर कालेधन, भ्रष्टाचार, आतंकवाद के खिलाफ और जनता के हितों की लड़ाई है और इसमें सबको उनका साथ देना चाहिए।
इसके पहले सीएम अखिलेश ने पीएम नरेन्द्र मोदी को सलाह दी थी कि जिला स्तर पर नोटों को बदलने के लिये कैम्प लगाए जाएं, पर केन्द्र सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के बाद से मरीजों की स्थिति जानलेवा हो रही है, अखिलेश यादव ने आशंका जताई कि हो सकता है कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसा किया गया है, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 30 नवंबर तक इन पुराने नोटों को चलने देने की अपील की है, वित्तमंत्री अरुण जेटली को चिट्ठी लिखी है।