थानों व तहसीलों में किसानों के साथ हो रही है मनमानी – श्यामू शुक्ला
फारुख हुसैन
मैगलगंज खीरी। भाकियू लोकतान्त्रिक संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने अपने आवास पर बेहजम मितौली पसगवां ब्लाक के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए श्यामू शुक्ला ने कहा कि रामराज्य की बात करने वाली सरकार में किसान मजदूर गरीब की कहीं नही सुनी जा रही है। उनके जायज काम भी बिना घूस के नही किये जा रहें है। जनपद की कई चीनी मिलें जिन्हों ने अभी तक गन्ने का भुगतान नही किया है और सरकार चौदह दिनों का ढिंढोरा पीट रही है।
उन्होंने कहा कि आवारा पशु फसल को नष्ट कर रहें है और मुख्यमंत्री अपनी गौशाला की बात कितनी बार बनवाने की कर चुके है। बैंकों के द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए खुले आम कमीशन का खेल चल रहा है। सबसे ज्यादा पुलिस थानों में कमजोर मज़दूर किसान के साथ खुलेआम अन्याय किया जा रहा। मितौली और मोहम्मदी सर्किल के कुछ थानों का हाल तो यह है कि पीड़ित की जायज मदद के बजाए उसको ही परेशान किया जाता है। महिलाओं बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले पुलिस की मिली भगत से खुले आम घूम रहे है।
उन्होंने कहा कि हत्या जैसी घटनाओं को सत्ता के इशारे पर पुलिस दुर्घटना बना रही है। इस लिए अब अपने सम्मान के लिए सबको सड़को उतरना होगा। अब सरकार से उम्मीद खत्म हो चुकी है। सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में निकल कर थानों पर होने वाले बिरोध प्रदर्शन की तैयारी में लग जाने को कहा।
इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर तिवारी जिला सचिव मेराज कुरैसी तहसील अध्यक्ष मितौली पुष्कर सिंह मोहम्मदी मोहन तिवारी बेहजम ब्लाक अध्यक्ष रवि तिवारी उपाध्यक्ष अरविंद मिश्रा हेमराज वर्मा तहसील सचिव दीपक अवस्थी नगर अध्यक्ष अमित शुक्ला मितौली ब्लाक अध्यक्ष रामौतार राठौर उपाध्यक्ष अनिल गौतम अनिल सिंह सरबर रजा कादरी बिजयपाल पाल किशोरीलाल पाल अंकित त्रिवेदी जिला मीडिया प्रभारी पंकज गुप्ता तहसील मीडिया प्रभारी देवेंद्र बाजपेई पुल्ली बिमल विश्वकर्मा आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।