वाराणसी में आप ने लगाया भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ का पोस्टर
ईदुल अमीन
वाराणसी। राजनितिक प्रतिद्वंदिता में एक दुसरे पर शब्दों के तीर चलाना आम बात होती जा रही है। पहले ये सब बिना नाम लिये कहा जाता था। अब नामो के इशारे के बीच कहा जाने लगा। इसकी आखरी सीमा तो तब हो गई जब यह सब कुछ अब पोस्टरों के बल पर होने लगा।
मामला वाराणसी का है। वाराणसी में आज शहर के विभिन्न इलाको में आम आदमी पार्टी द्वारा पोस्टरों को लगाया गया है जो आम आदमी पार्टी के द्वारा अयोध्या से काशी यात्रा के लिये लगाया गया है। 12 जनवरी और 13 जनवरी को होने वाली इस यात्रा के लिये शहर में पोस्टर लगाया गया है। यात्रा काशी में विश्वनाथ कारीडोर के दौरान कथित रूप से मंदिर तोड़ने के आरोप को लेकर ये आन्दोलन के रूप में है। पोस्टर में सबसे अधिक लोगो का ध्यानाकर्षण करने वाला शब्द है कि पोस्टर के बीच में बड़े बड़े अक्षरों से लिखा है कि भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ।
पोस्टर वैसे तो वाराणसी के लगभग हर एक इलाके में लगा हुआ है, मुख्यतः इस पोस्टर को भाजपा नेताओ के घरो के आस पास लगाने का आरोप आज सोशल मीडिया पर खूब चहलकदमी कर रहा है। इसमें सबसे अधिक लक्सा क्षेत्र में भाजपा पार्षद के घर के आस पास लगा पोस्टर था। क्षेत्र में चर्चाओ का बाज़ार इसको लेकर सारा दिन गर्म रहा।