अरविन्द केजरीवाल को मिली धमकी, धमकी में कहा बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो
आफताब फारुकी
नई दिल्ली: इसको दुस्साहस ही कहेगे कि राजनैतिक रूप से मजबूती की तरफ बढ़ रहे अरविन्द केजरीवाल को इस बार धमकी उनके खुद के लिये नहीं बल्कि बेटी के लिये मिली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को यह धमकी ई-मेल के जरिए उनके आधिकारिक मेल आईडी पर 9 जनवरी को मिली है। जिसमें अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो। हम उसे अगवा कर लेंगे। ई-मेल भेजने के वाले के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है। वहीं दिल्ली पुलिस ने धमकी मिलने के बाद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है। हर्षिता की सुरक्षा में पीएसओ की तैनाती की गई है।
इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंप दी गई है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को नौ जनवरी को एक गुमनाम ईमेल मिला जिसे दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को भेज दिया गया है। उत्तरी दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की बेटी के साथ एक सुरक्षा अधिकारी तैनात कर दिया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने ई-मेल मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसे पुलिस की विशेष इकाई की साइबर शाखा को सौंप दिया गया है, जो इसका विश्लेषण और ईमेल का आईपी एड्रेस पता लगाने का प्रयास कर रही है। सरकार के अधिकारी ने कहा, दिल्ली सरकार ने धमकी भरे ईमेल को तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेज दिया है। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को अभी तक पुलिस की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है।
अधिकारी के मुताबिक कोर्ट की इजाजत के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करेंगे। साथ ही धमकी भेजने वाले शख्स की तलाश की जा रही है। यह पहला मौका नहीं है जब अरविंद केजरीवाल को इस तरह की धमकी दी गई हो, इससे पहले भी उन्हें धमकियां मिलती रही हैं। साथ ही उन पर हमला भी किया जा चुका है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने दिल्ली के आईआईटी कॉलेज से पढ़ाई की है। अरविंद केजरीवाल खुद भी आईआईटी से पढ़ाई कर चुके हैं।