बेल्थरारोड – जनसभा में लगे चेयरमैन दिनेश गुप्ता पर कई गंभीर आरोप, जाने क्या क्या लगा आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट 
बलिया : बेल्थरारोड मानस मन्दिर रेलवे चौराहा के प्रांगण में पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन और जनसभा किया गया जिसमे पुर्व चैरमैन द्वारा वर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के विकास कार्यों गुणवता पर प्रश्न चिन्ह लगाये गए. अपने वक्तव्य में अनिल कुमार गुप्ता ने कहा की वर्तमान चेयरमैन के कार्यकाल में जो भी विकास हुवा है उसका कोई गुणवक्ता नहीं है सारे कार्य मानक के विपरित हुवा है इनके भट्ठों का ही घठिया ईट प्रयोग किया गया है, इनके चहेतों को ही ठेका दिया गया. ठेका देने में भी अनियमितता की गई है. यहाँ तक की किसी भी अख़बार में टेंडर नहीं प्रकाशित करवाया गया है. 

अनिल गुप्ता ने आरोप लगाया कि 60 प्रतिशत कमिशन लेकर ठेके दिए गए है. इनके द्वारा खाद्यान की चोर बाजारी में बेचना राशनकार्ड का वितरण न करना युवको को शाराब पिलाना नीरज हत्या कांड में दंगा कराना गरीब युवको को पुलिस की मिली भगत से गुंडा एक्ट और रासुका के झूठे मुकदमो में फस्वाया गया. इनके इस षड़यंत्र में जो भी लड़के फसे है आज उनका शादी विवाह नहीं हो रहा स्वजाति से लेकर गैर स्वजाति तक किसी पुलिस से भी उनका जीवन बर्बाद किया जा चूका है. किसी युवक को प्रताड़ित करना और पुलिस को पैसा देकर छुडवाना पुलिस को पैसा देकर अपने भाई व् अपने चहेतों का नाम निकलवाना दुसरे को फसाना बार बार दंगा कराने का प्रयास करना अधिकारियों के यहाँ लिखित माफ़ी मांगना इनकी फितरत में शुमार है. 
अनिल गुप्ता ने आरोप लगाते हुवे कहा कि वर्तमान चैरमैन द्वारा हिन्दू मुस्लिम का स्वहार बिगाड़कर देवल भगत के पोखरे को बंजर घोषित कर व उस पोखरे को लूटने का प्रयास किया गया. पोखरे पर अपना नाम लिखवा दिया इन्होने यही नहीं  टाउन एरिया के बने शौचालय पर अपना नाम लिखवा दिया जाता है और अपने विकास कार्यो की श्रेणी में उसको गिनवाया जाता है इनके द्वारा, उहोने कहा कि जो भी नाली खडंजा व् सडक बना है कितने की लागत से वहा बोर्ड नही लगवाया गया है. सूचना अधिकार से मांगने पर शासन से कितना खर्च हुआ इसका उत्तर न देकर उसको पैसा देकर अपने पक्ष में कर लिया जाता है, नगरपंचायत में रखे गये संविदा पर 42 कर्मचारी में 20 कर्मचारी इनके बाडीगार्ड  है व्  इनके ही इनके विकास कार्यो की ठेकेदारी करते है कर्मचारियों को 288 रूपये प्रतिदीन के हिसाब न देकर 3000 से लेकर 5000 रुपये महिना दिया जाता है. संविदा पर 42 कर्मचारी रखे गये है और उनसे लगभग 2 लाख महिना कमीशन इनके द्वारा खाया जाता है. सडक को मानक के अनुरूप मिटटी डालकर उसमे सरिया न डालकर RCC ढलाई करवाकर उसमे घटिया किस्म का मैटिरियल लगवाकर कमीशन खोरी होती है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय तोड़कर इनके द्वारा भाड़े पर कार्यालय बना कर उसमे कमीशन खा रहे है, आजतक जीतने भी कार्य हुवे है गुणवता के विपरीत हुआ हैं किसी भी कार्य का आडिट तक नहीं किया गया है. पुर्व चैरमैन ने वर्त्तमान चैरमैन पर पुलिस अधिकारियो की दलाली करने तक का आरोप लगाया गया, 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक कुमार सिंह अनुप कुमार हेमकर अशोक कुमार मधुर (पूर्व चेयरमैन) अनिल कुमार गुप्त (पूर्व चेयरमैन) प्रवीण नारायण गुप्त देवेन्द्र गुप्त ओम सिंह प्रदीप कुमार गुप्त आदि ने विचार व्यक्त किये. सभा की अध्यक्षता डा.जयप्रकाश मद्देसिया व् संचालन अशोक कुमार मधुर ने किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *