महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर जोर
अंजनी रॉय
बलिया: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के तत्वावधान में गैर सरकारी संगठनों के फील्ड कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को अग्रणी बैंक कार्यालय में किया गया। प्रशिक्षण लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहयता समूह से जोड़ें। उनको बैंक से जोड़कर तथा ऋण प्रदान करके उनको आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाने में मदद करें। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश झा ने जिले में स्वयं सहायता समूह के गठन से लेकर इसकी बैंक लिंकेज तक की कार्ययोजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यशाला में डीआरडीए के परियोजना अर्थशास्त्री रणधीर सिंह ने एनजीओ के कार्यकर्ताओं को बताया कि गठित होने वाले समूहों को एनआरएलएम की ओर से रेवाल्विंग फण्ड की सुविधा प्रदान कि जाएगी। इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कुछ नए एनजीओ को भी आमंत्रित किया गया था, ताकि वे भी नाबार्ड से जुड़कर अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह परियोजना पर कार्य कर सकें। कार्यक्रम का संचालन मां सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव सुधीर सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति, पीजीएसएस, केयर विलेज फाउंडेशन तथा अन्य गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।