पेराई सत्र का शुभारम्भ ऊर्जा मंत्री व वनमंत्री करेंगें
यशपाल सिंह
आजमगढ़. चीनी मिल सठियांव का दूसरे पेराई सत्र की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। द्वितीय पेराई सत्र की शुरूआत बाकायदा हवन-पूजन से किया जायेगा, जिसके लिए पूरी मिल को एवं उपकरणों को फूल-मालाओं से व दुलहन की तरह से सजा दिया गया है।
शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय स्थित चीनी मिल का दूसरा पेराई सत्र आरम्भ होना तय किया गया, जिसकी सारी तैयारियां पूरी करली गयी हैं। उपकरणों की मरम्मत और साफ सफाई के उपरान्त जो खामियां मिल रही है उन्हें दुरूस्त किया जा रहा है ताकि पेराई सत्र के आरम्भ करने में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो और पेराई अनवरत चलती रहे। मिल प्रशासन ने गन्ना काश्तकारों की सुविधा के मद्देनजर उन्हें भागदौड़ और लम्बी लम्बी कतारों में लगने से छुटकारा दिलाते हुये मोबाइल एसएमएस सर्विस की शुरूआत कर दी है, जिसके तहत अब तक 25 हजार से अधिका गन्ना काश्तकारों के मोबाइल नम्बर कम्प्यूटर डेटाबेस में फीड किये जा चुके हैं। इस सुविधा के तहत किसानों को घर बैठे गन्ना खरीद एवं भुगतान पर्ची, गन्ना किसानों को आधुनिक तरीके एवं गन्ना की खेती के बचाव एवं रख रखाव के तरीकों से काश्तकारों के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। शुक्रवार को प्रात: 11:00 बजे विधि विधान से चीनी मिल सठियांव का दूसरा पेराई सत्र आरम्भ किया जाना है। जिसमें मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव, वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री वसीम अहमद, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव एवं नेताओं सहित कार्यकर्ता, काश्तकार और प्रशासन शामिल रहेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये मुख्य गन्नाधिकारी बीपी पाण्डेय ने बताया कि पेराई सत्र की तमाम तैयारियां पूरी करली गयी हैं, उपकरणों का ट्रायल भी मुकम्मल कर लिया गया है।