सपा – बसपा ने पीएम मोदी पर बोला हमला
(जावेद अंसारी)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार सुबह 500 व 1000 के नोट बंद किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोट बंद करने के पीछे पीएम मोदी की नीयत साफ नहीं है, बसपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केन्द्र ने इतना बड़ा फैसला लेने से पहले गरीबों के बारे में नहीं सोचा, मायावती ने कहा, मैं कहना चाहती हूं कि इस फैसले से कालाबाजारी बढ़ गई है,
कुछ देर के लिए पेट्रोल पम्पों पर लूट हुई, भाजपा ने उनसे साठगांठ की है कि जितना कमाना है कमा लो, कुछ हिस्सा हमको दे देना, बसपा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की पिछली कांग्रेस और वर्तमान भाजपा सरकार के चाल, चरित्र, चेहरा, नीति एवं नियत में तिल भर भी परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है, मायावती कहा मोदी सरकार ने ढाई साल के अपने कार्यकाल में अपना पूरा बंदोबस्त करने के बाद जनता में कोहराम मचाने वाला यह कदम उठाया, वही दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को छोटी,छोटी चीजें नहीं मिल रही हैं, बीमार लोगों को दवा नहीं मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तो बस उत्तर प्रदेश का चुनाव दिख रहा है, मुलायम ने कहा कि भाजपा को जनता की कोई परवाह नहीं है,ये लोग किसी भी कीमत पर उत्तर प्रदेश के चुनाव में जीत चाहते हैं।
⚡उमा भारती ने मायावती पर साधा निशाना, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने मायावती पर जमकर निकाली ट्विटर पर भणाष,उन्होंने कहा कि मायावती प्रधानमंत्री के निर्णय को इसलिए गलत बता रही हैं क्योंकि उनके पास बेनाम सम्पत्ति है, जिसको कीड़े खा रहे हैं, कहा कि मायावती लोगों की हत्या में प्रयोग किये गए रुपयों की माला पहनती हैं,उन्होंने मायावती को सलाह देते हुए कहा कि वह चुनाव में रुपये का प्रयोग नहीं कर सकेंगी, उनसे गुजारिश है कि वह उस रुपए को न तो जलाएं और न ही कीड़ों को खाने दें ताकि उसका सही इस्तेमाल किया जाए।
⚡मंगलवार देर रात से 500-1000 के नोट के इस्तेमाल को खत्म कर देने से भारत सरकार के फैसले से पूरा देश हैरान हो गया, इस सच्चाई को सभी ने कबूल किया है कि यह एक साहसिक कदम है, नए नोटों के अच्छी तरह प्रचलन में आने तक आने वाले कुछ महीनों में कारोबार के काफी सिकुड़ जाने की आशंका है,जिसका एक मकसद विपक्षी पार्टियो के चुनावी फंड को तबाह कर देना भी है, बहरहाल, जब तक नगदी की मांग बनी रहेगी, और उसे इस्तेमाल किया जा सकेगा, इसका इस्तेमाल होता ही रहेगा, हालांकि यूपी महागठबंधन बनाने को लेकर ‘जनता परिवार’ के नेताओं में बातचीत के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि सत्ताधारी सपा अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है, लेकिन गठबंधन करने से 300 सीटें हासिल हो सकती हैं।
Nice javed bhai