एसएसबी ने पकड़ा लाखों का सामान
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। गौरीफंटा÷ एसएसबी की गौरी फंटा ने आठ लाख की कीमत का तस्करी का सामान रात्री गस्त के दौरान पकड़ा। एसएसबी की गौरीफंटा कंपनी के प्रभारी अभय कुमार यादव ने सटीक सूचना के आधार पर सुबह 4:00 बजे दो मोटरसाइकिल सहित भारी मात्रा में कपड़ा पकड़ा सीमा पर पिलर संख्या 753 के करीब 1 किमी भारतीय क्षेत्र जंगल में नाके के दौरान जब कुछ मोटरसाइकिलो को रोका तो वो भागने की कोशिश करने लगे जिससे जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया पकड़े गए ! दोनों तस्करो ने अपना नाम मनीष एवं शंकर ग्राम किरतपुर होना बताया पूछताछ करने पर पता चला कि वह लोग किरतपुर के रास्ते से नेपाल जा रहे थे !
कमांडेंट 39 वहिनी एसएसबी ने बताया की हमारे जवान इतनी सर्दी के बावजूद तस्करी को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं तथा 26 जनवरी को देखते हुए सीमा पर जवानों की गस्ती को बढ़ा दिया गया है ! गश्ती के दौरान प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार यादव हंस दत्त तिवारी व मोहित मौजूद थे !