निर्माणाधीन मार्ग में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं निकलने वाले वाहन
फ़ारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी / भारत नेपाल सीमा से पलिया तक बनाई जाने वाली गौरीफंटा दुधवा रोड इन दिनों निर्माणाधीन है! लोक निर्माण विभाग द्वारा रूट डायवर्जन कर वाहनों को चंदन चौकी होते हुए गौरीफंटा जाने का निवेदन किया गया है लेकिन दर्जनों की संख्या में वाहन दुधवा से गौरीफंटा सीधी मार्ग से आ जा रहे हैं जिससे सड़क बनाने वाली कंपनी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ! जहां एक ओर सड़क पर पूरा गर्म तारकोल फैला हुआ है वहीं दूसरी ओर गाड़ियों का रेला उसी मार्ग पर निकल रहा है जिससे दोनों को समस्याएं हो रही है!
निर्माणाधीन मार्ग पर निकलने से गाड़ियों में गर्म तारकोल चिपक रहा है वहीं सड़क बनाने वाली कंपनी को काफी तरह की परेशानियां हो रही है आपको बता दें गरीब देश कहे जाने वाले नेपाल में धनगढ़ी से अतरिया तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण हो रहा है वहीं दूसरी तरफ भारत में मात्र 5 से 6 मीटर चौड़ी रास्ता का निर्माण किया जा रहा है जिस पर देश ही नहीं विदेश के लोग भी हजारों की संख्या में रोज यात्रा कर रहे हैं!