आखिर क्या राज है साहब कि 10 से 15 साल से एक ही स्वास्थ्य केंद्र में टिके है सरकारी कर्मचारी
जितेन्द्र कुमार
कौशाम्बी। जनपद में सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक ही स्वास्थ्य केंद्र में 10 से 15 साल तक ठीके रहना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। आखिर क्या है पूरा माज़रा ये तो आलाधिकारी ही जाने। पुरानी कहावत है कि लम्बे समय से एक ही जगह रहने से इंसान सारी परिस्थितियों से अवगत हो जाता है।
समय समय पर सरकारी कर्मचारियों का स्थानान्तरण होना जरूरी होता है । लेकिन जनपद में कुछ ऐसे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जिन्हें एक ही जगह टिके रहने की आदत पड़ गयी। अब माजरा क्या है , स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी ही जाने। लेकिन जहाँ तक देखा जाए , तो इनके स्थानांतरित न होने का राज आज तक राज बना हुआ है।