नगर में डेंगू ने पसारा पांव, सीएमओ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के पत्नी की डेंगू से मौत, दर्जनों लोग आये चपेट में
अन्जनी राय
बलिया : नगर में डेंगू के फैले प्रकोप की वजह से नगर के जापलिनगंज निवासी माया श्रीवास्तव की बुधवार की शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। माया कई दिनों से डेंगू से प्रभावित थी और इसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। वाराणसी ले जाते समय महिला ने रास्ते ही दम तोड़ दिया। महिला का पति धीरज श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ कार्यालय में कार्यरत है और तत्काल डेंगू से पीड़ित होने की वजह से उसका भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मामले को लेकर पूरे महकमे में हड़कंप की स्थिति है। जिले में डेंगू का प्रकोप लगभग पखवारे भर से फैला है लेकिन इसको लेकर विभाग अभी तक इससे इंकार ही कर रहा है। नगर के जापलिनगंज क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप सबसे अधिक है और अभी तक इस मोहल्ले में दर्जनों लोग प्रभावित हो चुके हैं। तत्काल में मोहल्ले में तीन लोग और भी प्रभावित हैं जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।