अब शहरी उपभोक्ता भी सीईजी पर जमा कर सकेंगे बिजली बिल
गौरव जैन
रामपुर। घर के बिजली बिल के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे। लंबी लंबी लाइनों में लगकर अपना समय भी बर्बाद नहीं करना होगा, क्योंकि अब विभाग की ओर से शहरी उपभोक्ता भी सीईजी (सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस) पर भी बिल जमा कर सकेंगे। अगले माह से योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिलना शुरु हो जाएगा।
बिजली विभाग की ओर से अपने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिहाज से तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। फिर चाहें ऑनलाइन बिल जमा करने की सुविधा हो या फिर घर पर ही हर माह बिजली के बिल की बात हो। लिहाजा, विभागीय स्तर पर तकनीक का बड़े स्तर पर प्रयोग होने लगा है। अब तक ग्रामीण उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी गई थी कि वह अपने गांव के ही सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर ही बिलों का भुगतान कर सकते हैं, जिसके बाद ग्रामीणों की बड़ी समस्या का समाधान हो गया। ग्रामीण सीएससी पर जाकर ही विद्युत बिलों का समय से भुगतान करने लगे, लेकिन शहर में ऐसी व्यवस्था नहीं थी।
उपभोक्ताओं को बिल लेकर विभाग के ही कैश काउंटर तक जाना होता था, जिसके बाद बिलों का भुगतान हो पाता था। लिहाजा, शहरी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिहाज से भी सरकार की ओर से अब सीईजी पर बिल जमा करने की व्यवस्था की गई है। अगले माह से यह व्यवस्था चालू हो जाएगी।