जाने कौन सा मुद्दा है जिस पर नितीश की जद(यु) करेगी राज्यसभा में भाजपा का विरोध
अनिल कुमार
पटना: अभी बिहार में भाजपा ने गठबंधन किया ही था कि केंद्र में भाजपा सरकार के फैसलों पर मुखालफत करने के लिये नितीश कुमार की जनता दल (यु) खडी हो चुकी है। मामला इस बार नागरिकता संशोधन बिल का है। भाजपा ने किसी प्रकार इसको लोकसभा में पारित तो करवा लिया है मगर अब राज्य सभा में जनता दल (यु) के द्वारा इसका विरोध भाजपा को झेलना पड़ेगा।
रविवार को पटना में पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों संग बातचीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने इस बात की घोषणा किया। त्यागी ने कहा कि वह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर जल्द ही गुवाहाटी का दौरा करेगे और वहा असम गण परिषद के साथ वार्ता और विचार विमर्श कर उनके आन्दोलन का समर्थन करते हुवे भविष्य की रणनीति तैयार करेगे। वही त्यागी ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुवे कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस पीछे से भाजपा का समर्थन कर रही है अन्यथा लोकसभा में वह इस मुद्दे पर बहस नही करती।