छात्रो के उत्साहवर्धन के लिए हुआ पुरुस्कार वितरण समारोह
विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार मिन्नातुल्लाह,जनाब जावेद अन्सारी, सगीर बज्मी,तौकीर (बब्लू)साहब ,जीशान थे।प्रोग्राम की शुरूआत कुरान शरीफ की तेलावत से हुई। सुमाइला ,जीशान इत्यादि कुल पन्द्रह विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बच्चों को पढाई के साथ ज़मीनी खेल की तरफ प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है लेकिन आज कल बच्चे मोबाइल गेम में लगे रहे हैं जिससे बच्चे मानसकि दबाव व शारीरिक कमज़ोरी में लिप्त हो जाते हैं। श्री आलम ने बच्चों से वादा कराया कि मोबाइल गेम काम से कम ही खेलेंगे और खेल के समय ज़मीनी खेल खेलेंगे। विशिष्ठ अतिथि सगीर बज़्मी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पढाई सिस्टम की की जानी चाहिए। बच्चों को चाहिए कि पढाई के मुख्य फार्मूले को समझें और पढाई करें जिससे उन्हें आगे चल कर परेशानियों का सामना ना करना पड़े।