संघ के प्रचारक जगदीश जी के निधन से संपूर्ण क्षेत्र में शोक
बापूनन्दन मिश्र/मुकेश यादव
रतनपुरा (मऊ ): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक जगदीश जी के निधन से संपूर्ण क्षेत्र में शोक का वातावरण है । उनके निधन का समाचार आते ही संघ परिवार के सदस्यों में शोक व्याप्त हो गया। पूर्वांचल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को गति और विस्तार देने में जगदीश जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एक कुशल संगठन कर्ता के रूप में वे संघ की विचारधारा के प्रचार-प्रसार में आजीवन अपने को समर्पित कर अपना जीवन ही मां भारती के चरणों में समर्पित कर दिया। स्थानीय विकास खंड की कीरत सराय गांव के निवासी जगदीश जी विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
विगत कुछ वर्षों से वाराणसी में रहकर संघ को विस्तार देने के साथ ही साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर राष्ट्र और समाज की सेवा कर रहे थे। रविवार को जैसे ही उनके निधन का समाचार आया, कार्यकर्ताओं ने स्थानीय दुर्गा मंदिर पर शोक सभा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में राम प्रताप सिंह, हरेंद्र कुमार प्रयास, श्री भगवानदास गुप्त, फतेह बहादुर गुप्त रामाश्रय मौर्य, प्रेम कुमार गोंड, अच्छेलाल बागी, नीरज गुप्ता, जनार्दन प्रसाद मद्धेशिया, रामनिवास गोंद, अरुण कुमार गुप्ता, विपिन कुमार वर्मा, दुर्गेश वर्मा, जगदीश सिंह समेत बड़ी संख्या में संघ परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।