नगर में खुला कंप्यूटराइज्ड प्रदूषण जांच केन्द्र
फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी)= पलिया क्षेत्र में प्रदूषण जांच केन्द्र के न होने से वाहन चालकों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता था ।जिसकी परेशानियों को देखते हुए अब क्षेत्र में जांच केन्द्र का शुभारंभ किया गया ।एक एन जी ओ द्वारा संचालित कंप्यूटराइज्ड प्रदूषण जांच केन्द्र का उद्घाटन एस डी एम पलिया शादाब असलम द्वारा सीता काटकर करवाया गया ।लाइट रूरल डेवलपमेंट सोसायटी ने पहला कंप्यूटराइज्ड प्रदूषण जांच केन्द्र कमल चौराहे पर स्थापित किया गया ।
जांच केन्द्र खुलने से पलिया क्षेत्र के लोगों को बहुत ही सहूलियत मिली है और उन्होंने राहत की साँस ली है ।समिति संचालक शहनवाज खान, शहबाज खान, नीबू और रहीस अहमद के बताने के अनुसार कि इससे पूर्व लोगों को अपने वाहन के प्रदूषण की जांच जिला मुख्यालय पर करवाने के लिए जाना पड़ता था परंतु अब यह सुविधा इनको यहां ही मिल जायेगी और उनका समय बचेगा और खर्च भी ।इस दौरान आलोक गुप्ता, जोरा सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी , जसमेल सिंह, रोजी चढ्ढा,बल्लू सिंह,शौरभ वर्मा सहित बहुत से लोग उपस्थिति रहे ।