प्रधानों की समस्याओं से अवगत नहीं होना चाहती है सरकार- गोपाल

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर(भदोही)अखिल भारतीय प्रधान संघठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवभूषण उपाध्याय गोपाल ने प्रदेश सरकार पर ग्राम प्रधानो की उपेक्षा का आरोप लगाया | कहा कि प्रधानो का समस्या को लेकर लखनऊ के ईको गार्डेन में कड़ाके की ठण्ड में धरना दे रहे प्रधानो की समस्या का समाधान करना तो दूर उस पर विचार करने या प्रधानो से मिलने की जहमत उठाना प्रदेश सरकार ने जरुरी नही समझा|

संगठन द्वारा 28 जनवरी से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयो पर प्रधानो के उत्पीड़न के विरोध में शुरु हो रहे जिलाधिकारी घेरो कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपाध्याय को बताया कि प्रदेश सरकार जनपद के सभी जिला मुख्यालयो,विकास भवनों, ब्लाकों ,तहसीलो पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये है जिसमें प्रधानमंत्री आवास,पेंशन, राशनकार्ड,तथा आयुष कार्ड आदि लाभार्थियों को दिया जा रहा है उसमे प्रधान का किसी भी प्रकार से लेना देना नही है न ही प्रधानो की वजह से लाभार्थियों को दिया जा रहा है |कहा कि खुले आम प्रधानो की उपेक्षा कर मान मर्दन करने का काम कर रही है| कहा कि 2011 में बी0पी0एल सर्वे किया गया था जिसमे गरीबो को चिन्हित किया गया था कि जो गरीब होंगे उन्हें आवास,अन्त्योदय कार्ड,आयुष कार्ड आदि का लाभ दिया जायेगा |2011 से वर्ष 2019 तक जनसंख्या बढ़ी है कितने गरीबो की संख्या बढ़ी है इसकी गणना नही की जा रही है |प्रधानो का आह्वान करते हुये कहा कि 28 जनवरी से पश्चिम उत्तर प्रदेश से प्रारम्भ हो रहे प्रदेश ब्यापी प्रधान उत्पीड़न जिलाधिकारी घेरो कार्यक्रम में अपनी सहभागिता कर आन्दोलन को सफल बनाए |

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *