गणतंत्र दिवस : तैयारियों के लिए किया जा रहा रिहर्सल, परेड के दौरान पुलिस जवानों ने बहाया जमकर पसीना
प्रत्युष मिश्रा.
बांदा। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। पुलिस कर्मियों की कलाबाजियो को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ पुलिस लाइन में जमा होती है। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन में इन दिनों रिहर्सल का दौर चल रहा है। सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान बावर्दी लैस होते हुए रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। मंगलवार की सुबह पुलिस जवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और परेड के दौरान जमकर पसीना बहाया। परेड की बाकायदा सलामी ली गई।
उच्चाधिकारी पुलिस जवानों को तमाम खामियों के बारे में बता रहे हैं ताकि गणतंत्र दिवस के दिन किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके। महिला पुलिस कर्मियों ने भी परेड की और सलामी दी। डायल 100 और चीता मोबाइल समेत अन्य विंगों के पुलिस कर्मियों ने भी पुलिस लाइन में अपना प्रदर्शन किया।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन में अभी से ही रिहर्सल का दौर शुरू हो गया है। सुबह के समय जवान पुलिस लाइन में रिहर्सल के दौरान पसीना बहाते नजर आए। इसके साथ ही बाइक में सवार होकर भी पुलिस के जांबाजों ने तैयारियों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गणेश साहा, अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल और सीओ सिटी राघवेंद्र के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।