आग से मकान और गृहस्थी जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग
प्रत्युष मिश्रा
बांदा। हरदौल तलैया मर्दननाका में शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। जब तक घर के लोग समझ पाए, आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में मुहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान समेत अंदर रखा गृहस्थी का सामान और कीमती जेवर जलकर खाक हो गए।
मर्दननाका (हरदौल तलैया) में रहने वाले मोहम्मद रशीद पुत्र मोहम्मद गुलाम के घर में मंगलवार की दोपहर को पीछे वाले कमरे में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। काफी देर के बाद जब घरवालों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मुहल्ले के लोगों ने देखा तो किसी तरह से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। मोहम्मद रशीद ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। काफी देर बाद मौके पर पहुंची दमकल ने किसी तरह से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। गृहस्वामी मोहम्मद रशीद ने बताया कि घर में रखा गृहस्थी का सामान, फ्रिज, कूलर, बेड, अलमारी, रजाई-गद्दे, कपड़ों के अलावा बहन और भाभी का रखा जेवर भी आग में जलकर नष्ट हो गया। रशीद ने बताया कि अग्निकांड में तकरीबन 10 लाख रुपया की क्षति हुई है।