तीन सौ स्कूली बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
प्रत्युष मिश्रा
बांदा। मोस्ट युव जागृति संस्थान की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन एमएल बाल विकास जूनियर हाईस्कूल में संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। जिला अस्पताल पुरुष से आई हुई चिकित्सकों की टीम ने लगभग 300 स्कूली बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मोस्ट युवा जाग्रति संस्थान जिले में सराहनीय कार्य कर रहा है। कहा कि संस्थान को हर संभव सहयोग किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद देने के साथ ही बताया कि संस्थान बच्चों, वृद्धों व समाज में उत्पीड़ित लोगों के सहयोग के लिए समर्पित है। उनकी मदद हर संभव तरीके से संस्थान करेगा। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हृदयेश कुमार वर्मा ने बच्चों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति चिंतित व जागरूक रहने का आवाहन किया। संस्थान के जिल ाप्रभारी अमितेंद्र कुमार ने सभी कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान जिला अस्पताल से आए चिकित्सक अभिनव व शाहिद खान, विद्यालय संस्थापक रामनारायण साहू, आरती देवी, पवन देवी, राकेश कुमार, विमल कुमार संदीप कुमार, आवेश कुमार आदि मौजूद रहे।