खुन से सनी सङकें : अलग अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत, एक घायल
अज्ञात वाहन की टक्कर से सीजेएम कोर्ट के अर्दली की मौत, लोगों ने किया सङक जाम
अन्जनी राय
बलिया : रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग के नगहर गांव के सामने रविवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से सीजेएम बलिया के अर्दली गड़वार थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासी श्यामलाल शर्मा (55) की मौत हो गयी। रविवार की सुबह छठ पूजा के लिये रसड़ा से सामान की खरीददारी कर वे नगहर लौट रहे थे। इसी बीच गांव के सामने सड़क पार करते समय किसी वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की मदद से रसड़ा सीएचसी आया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजा व वाहन चालक के विरूद्घ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया।
तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के नारायनापाली गांव के समीप छठ का सामान लेकर बहन के घर जा रहे बाइक सवार दो भाईयों को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया। इससे जहां एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा भाई जिला चिकित्सालय में जीवन और मौत से जूझ रहा है। गाजीपुर जिले के कासिमबाद थाना क्षेत्र के सगुनिया निवासी त्रिदेव चौहान (22) एवं अरविन्द चौहान पुत्रगण बागेश चौहान गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव में अपने नाना के घर आये थे। रविवार को वे छठ पूजा का सामान लेकर बाइक से फेफना थाना क्षेत्र के भिखमपुर अपने बहन के घर जा रहे थे। अभी वे गड़वार थाना क्षेत्र के नारायनापाली गांव के समीप ही पहुंचे थे कि बलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को धक्का मार दिया। इससे दोनो भाई लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। इधर, चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना 100 नंबर पर देने के साथ ही एम्बुलेंस के लिए 108 नंबर पर फोन किया, लेकिन एक घंटे तक मौके पर न तो पुलिस पहुंची और न ही एम्बुलेंस। इधर, अरविन्द की मौत हो गई, जबकि त्रिदेव की हालत गंभीर बताया जा रही है। लगभग डेढ़ घंटे बाद फेफना व गड़वार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल त्रिदेव को जिला अस्पताल भेजवाया।